अब विद्यार्थी जीएसटी की पढ़ाई करते नजर आएंगे। जुलाई में इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) विद्यार्थियों के लिए गुड्स एंड सर्विस टैक्स (जीएसटी) प्रोग्राम शुरू करने जा रहा है। इसे जीएसटी जागरूकता प्रोग्राम का नाम दिया है। इग्नू यह प्रोग्राम बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज इंस्टीट्यूट लिमिटेड के सहयोग से शुरू करने जा रहा है। इसकी जानकारी लेने के लिए विद्यार्थी का 12वीं पास होना जरूरी है। प्रोग्राम को सात मॉडयूल में विभाजित किया जाएगा। इसके लिए ऑनलाइन अप्लाई करना होगा। इग्नू द्वारा जीएसटी जागरूकता प्रोग्राम शुरू करने का उद्देश्य है कि युवा छोटे स्तर पर अपना व्यापार शुरू कर सकें। यह तभी संभव है, जब उन्हें जीएसटी की बारीकियां पता हों।
ऑनलाइन मोड पर चलेगा कोर्स
जीएसटी जागरूकता प्रोग्राम जुलाई व जनवरी में ऑनलाइन मोड पर चलाया जाएगा। यह प्रोग्राम छह माह में पूरा करना जरूरी है। ऑनलाइन पढ़ाया जाने वाला प्रोग्राम सात मॉड्यूल्स में बांटा जाएगा, जिसकी जानकारी भी ऑनलाइन मिल जाएगी।
विद्यार्थियों को मिलेगी यह जानकारी
- जीएसटी रिटर्न कैसे भरी जाती है।
- एक्साइज विभाग से जीएसटी नंबर कैसे लिया जाता है।
- जीएसटी रिफंड की प्रक्रिया क्या है।
- उत्पाद पर जीएसटी क्यों लगाया जाता है।